स्पैनिश कहानियों के देश में जेएलएफ
Updated: Jun 2 2023 1:31PM
मैड्रिड, दो जून (भाषा) स्पेन और भारत के बीच लंबा फासला है लेकिन अगर इस देश के किस्से कहानियों की दुनिया की बात की जाए तो दोनों की बीच काफी समानता है। स्पेन भी भारत जैसी विविधतापूर्ण संस्कृति और जीवनशैली को समेटे हुए है और यही कारण है कि स्पेन के इस खूबसूरत शहर में पहली बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।.
मैड्रिड की सड़कों से अभी बारिश होकर गुजरी है और ऐसी ही खूबसूरत शाम में यूरोप में पहली बार ‘जेएलएफ वालादोलिद स्पेन’ के लिए लेखक और पाठक जुटना शुरू हो गए हैं । स्पेन के इस उत्तर पश्चिमी शहर में इस तीन दिवसीय आयोजन में लेखक, चिंतक, कलाकार और कवि स्पैनिश लेखन और साहित्य को करीब से जानने के लिए विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे।.
Please log in to get detailed story.