‘मस्तिष्क के दो हिस्सों में बने तंत्रिका संयोजनों के बीच समन्वय के अभाव से जाती है याददाश्त’
Updated: Mar 17 2023 11:55AM
नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) मस्तिष्क के ‘प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स’ और ‘हिप्पोकैंपस’ नामक हिस्सों के अंदर व इनके बीच बनने वाले बहु तंत्रिका संयोजनों में समन्वय के अभाव से याददाश्त खो सकती है। चूहे पर किए गए एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है।.
अध्ययन में पाया गया है कि ये तंत्रिका संयोजन ‘न्यूरॉन्स’ के कई अलग-अलग तरह के समूह होते हैं, जो सूचनाओं को संसाधित करने के लिए साथ काम करते हैं।”.
Please log in to get detailed story.