कोविड के बाद भारतीयों में नकारात्मक भावनाएं बढ़ी, 35 प्रतिशत हैं नाखुश : अध्ययन

Updated: Mar 20 2023 4:00PM

गुवाहाटी, 19 मार्च (भाषा) भारतीयों में कोविड-19 महामारी के बाद तनाव, आक्रोश, दुख और चिंता जैसे नकारात्मकता के भाव बढ़े हैं।.

परामर्श फर्म हैपीप्लस द्वारा तैयार रिपोर्ट ‘द स्टेट ऑफ हैपीनस-2023’ के मुताबिक भारतीयों में नकारात्मकता या नाखुशी बढ़ी है और अध्ययन में शामिल 35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इन भावनाओं का सामना कर रहे हैं जबकि वर्ष 2022 में 33 प्रतिशत प्रतिभागियों ने ही ऐसी भावना व्यक्त की थी।.