फेफड़े के कैंसर की गोली मौत के खतरे को आधी कर सकती : अध्ययन

Updated: Jun 7 2023 3:44PM

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) फेफड़े के कैंसर का ट्यूमर निकलवाने की सर्जरी करवाने के बाद एक गोली प्रतिदिन लेने से इस घातक बीमारी से मौत का खतरा आधा रहा जाता है। यह दावा वैश्विक अध्ययन के शुरुआती नतीजों में किया गया है।.

‘द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन’ में हाल में प्रकाशित अनुसंधान पत्र के मुताबिक सर्जरी के बाद ‘ओसिमर्टिनिब’ दवा लेने से मरीज की मौत होने का खतरा नाटकीय रूप से 51 प्रतिशत तक कम हो जाता है।.