लैवन्डर के चिकित्सकीय गुणों का अध्ययन कर रहे हैं सीएसआईआर के वैज्ञानिक

Updated: Jun 8 2023 3:45PM

भद्रवाह, सात जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के इस मनोरम नजारों वाले कस्बे में लैवन्डर के फूलों की खेती से शुरू हुई ‘जामुनी क्रांति’ में वैज्ञानिक भी रुचि ले रहे हैं।.

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के अधीन संचालित भारतीय एकीकृत चिकित्सा संस्थान (आईआईआईएम) इस सुगंध वाले पुष्प के चिकित्सकीय गुणों का अध्ययन कर रहा है।.