महिला सांसदों ने हस्तलिखित ‘नोट’ में पुराने संसद भवन की स्मृतियां साझा कीं

Updated: Sep 18 2023 12:26PM

महिला सांसदों ने हस्तलिखित ‘नोट’ में पुराने संसद भवन की स्मृतियां साझा कीं

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) संसद को नए भवन में स्थानांतरित किए जाने से पहले 10 महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन को विदाई देने के लिए हस्तलिखित ‘नोट’ में ऐतिहासिक इमारत की अपनी यादें, संदेश और अनुभव साझा किए हैं।.

विभिन्न दलों की महिला सांसदों ने भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के साक्षी रहे पुराने संसद भवन को विदाई देते हुए भावुक संदेश लिखे हैं।.