नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ विश्वासमत का सामना करेंगे
काठमांडू, 20 मार्च (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ सोमवार को संसद में विश्वासमत हासिल करेंगे। नई सरकार के गठन के बाद सदन में पिछले तीन महीने में वह दूसरी बार विश्वास मत का सामना करेंगे।. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश मान सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ नेपाली कांग्रेस ने विश्वास मत में प्रचंड नीत सरकार का समर्थन करने का फैसला किया है और हमारी पार्टी विश्वासमत हासिल करने के बाद सरकार में शामिल होगी।’’. भाषा.