वैश्विक नेताओं ने सतत विकास लक्ष्यों में तेजी लाने के लिए राजनीतिक घोषणापत्र को मंजूरी दी
Updated: Sep 18 2023 10:52PM
संयुक्त राष्ट्र, 18 सितंबर (भाषा) वैश्विक नेताओं ने 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को लागू करने की कार्रवाई में तेजी लाने के लिए सोमवार को यहां एक ऐतिहासिक राजनीतिक घोषणापत्र को मंजूरी दी, साथ ही चिंता जताई कि इनमें से अधिकांश लक्ष्यों पर बहुत धीमी प्रगति हो रही है या 2015 की आधार रेखा से नीचे चली गई है, जब पहली बार इनकी घोषणा की गई थी।.
संयुक्त राष्ट्र महासभा का उच्च स्तरीय 78वां सत्र सोमवार को एसडीजी शिखर सम्मेलन 2023 के साथ शुरू हुआ, जिसमें 2030 के एजेंडे और इसके 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई।.
Please log in to get detailed story.