इस्लामाबाद न्यायिक परिसर की घटनाओं के सजीव प्रसारण पर पाबंदी
Updated: Mar 18 2023 6:27PM
इस्लमाबाद, 18 मार्च (भाषा) पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निगरानीकर्ता संस्था ‘पेमरा’ ने शनिवार को टेलीविजन चैनलों पर इस्लामाबाद स्थित अदालत के बाहर से घटनाओं के सजीव प्रसारण पर पाबंदी लगा दी। यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में पेश होना है।.
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निगरानीकर्ता पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विनियामक प्रधिकरण (पेमरा) की ओर से शनिवार को जारी परामर्श में कहा गया है कि यह पाया गया कि टीवी चैनल हिंसक भीड़ और पुलिस तथा कानून का लागू करने वाली अन्य एजेंसियों पर हमले का सजीव प्रसारण और तस्वीरें प्रसारित कर रहे हैं।.
Please log in to get detailed story.