पाक अदालत ने तोशखाना मामले में इमरान खान को अभियोग के बिना ही वापस जाने की अनुमति दी

Updated: Mar 18 2023 10:01PM

इस्लामाबाद, 18 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को यहां की एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत परिसर के बाहर हाजिरी लगाने के बाद अभ्यारोपण के बिना ही वापस जाने की अनुमति दे दी। हालांकि अदालत परिसर के बाहर खान के समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच काफी गतिरोध भी नजर आया।.

सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पिछली कई सुनवाइयों के दौरान उपस्थित न होने के कारण गिरफ्तार करने का प्रयास किया है।.