राजस्थान भर्ती परीक्षा पर्चा लीक: ईडी ने छापे के बाद अचल संपत्ति, बैंक खातों के दस्तावेज जब्त किए

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा पर्चे के कथित लीक से जुड़े धनशोधन मामले में हाल ही में की गई छापेमारी में अचल संपत्ति के दस्तावेज, “फर्जी” प्रश्न पत्र और कुछ लोगों के बैंक खाते का विवरण जब्त किया गया है।.इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पहले ही कहा था क‍ि ईडी का इंतजार हो रहा था, क्योंकि हम जानते हैं क‍ि देश में जहां-जहां चुनाव हुए हैं, वहां सब जगह पहले ईडी जाती है। उन्हें सूची दी जाती है। ईडी का दबाव में काम करना उचित नहीं है। चाहे सीबीआई हो, ईडी हो या आयकर विभाग हो, अगर (ये एजेंसियां) बिना दबाव के निष्पक्ष काम करें, तो हम इसका स्वागत करेंगे।’’ भाषा.