प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बताएं कि ‘ठग’ की गिरफ्तारी मामले में किसका इस्तीफा होगा: कांग्रेस
Updated: Mar 19 2023 1:27AM
नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर से एक ‘ठग’ की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इस व्यक्ति को इतनी सुरक्षा कैसे मिली और इस पूरे प्रकरण में किसका इस्तीफा होना चाहिए।.
पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाके में एक शख्स पांच महीने से सुरक्षाबलों से धोखाधड़ी कर रहा है और सरकार को खबर तक नहीं। एक शख्स पीएमओ का कार्ड बनवाकर जेड प्लस सुरक्षा के साथ कश्मीर के उन इलाकों में घूम रहा है, जहां आम नागरिक नहीं जा सकता। ये सरकार का कैसा सूचना तंत्र है?’’.
Please log in to get detailed story.