मोदी और किशिदा ने बुद्ध जयंती पार्क में गोलगप्पे और इडली का लुफ्त उठाया
Updated: Mar 21 2023 1:17AM
नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा ने सोमवार को बुद्ध जयंती पार्क के हरे-भरे वातावरण में चटपटे गोलगप्पे और तली हुई इडली का लुफ्त उठाया। .
मोदी और किशिदा ने अपनी बातचीत बंद कमरों के इतर भी जारी रखी और उन्होंने पार्क में चहलकदमी की। इस पार्क को गौतम बुद्ध की 2500वीं जयंती के मौके पर विकसित किया गया था।.
Please log in to get detailed story.