एमसीडी के अस्पतालों और औषधालयों का किया जाएगा कायाकल्प: महापौर
Updated: Sep 19 2023 12:32AM
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एससीडी) द्वारा संचालित अस्पतालों, औषधालयों और प्रसूति केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा।.
यहां सिविक सेंटर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ओबेरॉय ने कहा कि निगम चिकित्सा बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए, 117 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग करेगा जो उसे दिल्ली सरकार से मिले हैं। इस 117 करोड़ रुपये में 54 करोड़ रुपये पूंजीगत मद के हैं जबकि 63 करोड़ रुपये राजस्व मद के हैं।.
Please log in to get detailed story.