छह में से पांच भारतीय पहलवान ओलंपिक कोटा की दौड़ से बाहर
Updated: Sep 18 2023 9:04PM
बेलग्रेड, 18 सितंबर (भाषा) भारत के पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों का विश्व चैंपियनशिप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा जब ओलंपिक कोटा के दावेदार छह पहलवानों में से पांच इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर हो गए और सिर्फ अभिमन्यु ही गैर ओलंपिक 70 किग्रा वजन वर्ग में पदक दौर में पहुंच सके।.
अधिक निराशाजनक हालांकि यह रहा कि भारतीय पहलवानों को ऐसे देशों के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिन्हें कुश्ती में अच्छे प्रदर्शन के लिए नहीं जाना जाता जिससे बेलग्रेड पहुंचने वाले खिलाड़ियों की फिटनेस पर संदेह है।.
Please log in to get detailed story.