मेघालय: प्रतिबंध के अगले दिन आयातित मछियों में बैक्टीरिया पाया गया

Updated: Jun 9 2023 2:39PM

शिलांग, नौ जून (भाषा) मेघालय सरकार द्वारा नदी जल में पाई जाने वाली मछलियों की खेप के नमूनों की जांच में फॉर्मलीन पाए जाने के बाद बाहर से लाई गई मछलियों की बिक्री पर 15 दिन की रोक लगाए जाने के एक दिन बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने फ्रोजन मछलियों में कवक और जीवाणु (फंगल तथा बैक्टीरिया) संदूषण को लेकर शुक्रवार को आगाह किया है।.

मेघालय में पिछले महीने एकत्र किए गए मछली के लगभग 80 प्रतिशत नमूनों में फॉर्मलीन पाया गया है यह फॉर्मेल्डिहाइड का पानी में तैयार रंगहीन द्रव है जिसका उपयोग जैविक नमूनों के संरक्षण में किया जाता है।.