प.बंगाल पंचायत चुनाव : नामांकन दाखिले की समय सीमा बढ़ाने के अनुरोध पर एसईसी से जवाब तलब

Updated: Jun 9 2023 4:45PM

कोलकाता, नौ जून (भाषा) पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में नामांकन दाखिल करने के लिए दी गई समय सीमा को प्रथमदृष्टया अपर्याप्त मानते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को इस संबंध में विपक्षी नेताओं द्वारा दायर याचिका और 12 जून को चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर दायर याचिका पर उसका जवाब मांगा है।.

अदालत ने कहा कि एसईसी उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने को लेकर एक उचित समय तय कर सकता है।.